Khel Now logo
HomeSportsOlympics 2024Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

AFC Asian Cup 2023 भारत में कब, कहां और कैसे देखें?

Published at :January 12, 2024 at 7:18 PM
Modified at :January 12, 2024 at 7:18 PM
post-featured
Rahul Gupta

Rahul Gupta


ग्रुप बी में भारत के सामने खड़ी है तीन बड़ी चुनौती।

एएफसी एशियन कप (AFC Asian Cup 2023), एशिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट में से एक है। इस कप का ये 18वां संस्करण होने वाला है, जो कतर में खेला जाएगा। बता दें टूर्नामेंट में 24 टीमें शामिल हैं, जिन्हें चार-चार के छह समूहों में बांटा गया है।

पहली बार, भारत ने लगातार दो बार एशियन कप के लिए क्वालीफाई किया है। हालांकि, भारतीय टीम को काफी मजबूत ग्रुप में शामिल किया है, ऐसे में उनके लिए ये सफर आसान नहीं होगा। लेकिन इगोर स्टिमैक की टीम अगले दौर के लिए क्वालीफाई करने के लिए पूरे जी-जान से खेलती हुई नजर आएगी। साल 2023 ब्लू टाइगर्स के लिए काफी अच्छा रहा, इस टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है। अब ऐसा ही कुछ प्रदर्शन एएफसी एशियन कप 2023 में भी भारतीय टीम करना चाहेगी।

ग्रुप बी की टीमें

ऑस्ट्रेलिया

उज़्बेकिस्तान

सीरिया

भारत

2023 एशियन कप में भारत का शेड्यूल

तारीखफिक्सचरसमय
13 जनवरीऑस्ट्रेलिया बनाम भारतशाम 5 बजे
18 जनवरीभारत बनाम उज्बेकिस्तानशाम 8 बजे
23 जनवरीसीरिया बनाम भारतशाम 5 बजे

भारत में AFC Asian Cup 2023 लाइव कहां और कैसे देखें ?

एएफसी चैंपियंस लीग 2023-24 का ऑफिशियल ब्राडकास्टिंग पार्टनर इस बार फैनकोड है। इसके अलावा अगर आप टीवी पर मुकाबलों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के चैनल पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement