PKL 10: 'टीम ऑफ द मुंबई लेग' में यू मुम्बा के खिलाड़ियों का रहा बोलबाला
यू मुम्बा के तीन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।
पीकेएल के 10वें सीजन (PKL 10) में मुंबई लेग समाप्त हो चुका है। इस लेग के बाद पुनेरी पलटन की टीम 10 मैचों में 9 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है। वहीं तेलुगु टाइटंस की टीम सिर्फ एक जीत के साथ अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। अगर बात घरेलू टीम यू-मुम्बा की करें तो उनके लिए ये लेग उतना अच्छा नहीं रहा। अपने होम ग्राउंड में यू-मुम्बा की टीम सिर्फ एक ही मुकाबला जीत पाई, जबकि दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आखिरी मैच में टीम ने हरियाणा स्टीलर्स के साथ टाई खेला।
मुंबई लेग के दौरान कई सारे खिलाड़ी रहे जिनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और उनको मिलाकर हमने ‘टीम ऑफ द लेग‘ बनाई है। आइए जानते हैं इस टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं।
PKL 10: टीम ऑफ द लेग:
रेडर्स
आमिरमोहम्मद जफरदानेश (यू मुम्बा)
यू मुम्बा के ईरानियर रेडर आमिरमोहम्मद जफरदानेश ने अपने होम लेग में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने इस लेग के दौरान दो सुपर-10 लगाते हुए चार मैचों में 34 प्वॉइंट लिए। हमने उनको इसलिए टीम में शामिल किया है, क्योंकि हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ मैच में जिस तरह से प्वॉइंट लाकर उन्होंने टीम की वापसी कराई थी, वो काबिलेतारीफ था। एक समय मुंबई की टीम मुकाबला हार रही थी लेकिन आखिरी मिनटों में जफरदानेश ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मैच टाई करा दिया। उन्होंने इस मैच में 14 प्वॉइंट लिए और अपनी टीम को हार से बचा लिया।
गुमान सिंह (यू मुम्बा)
यू मुम्बा के ही एक और रेडर गुमान सिंह का प्रदर्शन भी होम लेग के दौरान काफी अच्छा रहा। गुमान सिंह ने चार मैचों के दौरान 36 प्वॉइंट लिए और इस दौरान उनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ रहा, जिसमें उन्होंने 13 प्वॉइंट लिए थे। हालांकि इस मुकाबले में यू-मुम्बा को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन गुमान सिंह ने अपने खेल से सबका दिल जीत लिया। इसी वजह से इस टीम के वो दूसरे रेडर होंगे।
आशु मलिक (दबंग दिल्ली)
नवीन कुमार की इंजरी के बाद ऐसा लगा कि रेडिंग में दबंग दिल्ली काफी कमजोर हो गई है और वो बाकी टीमों से मुकाबला नहीं कर पाएंगे। हालांकि आशु मलिक ने ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने दिया और अपने जबरदस्त प्रदर्शन से दबंग दिल्ली को लगातार जीत दिलाई। उन्होंने मुंबई लेग के दौरान महज दो ही मैचों में 23 प्वॉइंट लिए। यू-मुम्बा के खिलाफ 13 और पटना के खिलाफ 10 प्वॉइंट लाकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई और नवीन कुमार की कमी नहीं खलने दी।
डिफेंडर्स
सोमबीर (यू मुम्बा)
डिफेंडर्स की लिस्ट में पहला नाम यू मुम्बा के राइट कॉर्नर स्पेशलिस्ट सोमबीर का है। भले ही यू-मुम्बा की टीम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन सोमबीर ने अपने खेल से सबको काफी प्रभावित किया। उन्होंने चार मैचों के दौरान कुल 10 प्वॉइंट लिए। हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ मैच में छह प्वॉइंट लाकर उन्होंने मैच टाई कराने में अपनी अहम भूमिका अदा की।
सागर (तमिल थलाइवाज)
राइट कॉर्नर की पोजिशन पर हमने तमिल थलाइवाज के कप्तान सागर का चयन किया है। इसकी वजह ये है कि सागर ने महज दो ही मैचों में 13 प्वॉइंट हासिल किए। उन्होंने यूपी योद्धा के खिलाफ मुकाबले में छह प्वॉइंट लिए और अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिलाई। उनकी कप्तानी भी काफी बेहतरीन रही। वहीं पुनेरी पलटन के खिलाफ भी सात प्वॉइंट लिए और लगभग अकेले दम पर टीम को मैच में बनाए रखा।
जयदीप दहिया (हरियाणा स्टीलर्स)
लेफ्ट कवर की पोजिशन पर हमने हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान जयदीप दहिया का चयन किया है जो इस सीजन कहर ढा रहे हैं। हरियाणा की सफलता में जयदीप दहिया का काफी योगदान रहा है। उन्होंने मुंबई लेग के दौरान दो मैचों में 12 प्वॉइंट लिए। यू-मुम्बा के खिलाफ जयदीप ने लेफ्ट कवर में अकेले आठ प्वॉइंट लिए थे और इससे पहले बंगाल के खिलाफ भी चार प्वॉइंट लिया था। इससे पता चलता है कि उनका प्रदर्शन कितना अच्छा रहा।
सुरजीत सिंह (बेंगलुरू बुल्स)
पीकेएल इतिहास के सबसे सफल डिफेंडर्स में से एक सुरजीत सिंह को राइट कवर की पोजिशन पर चुना गया है। उन्होंने मुंबई लेग के दौरान दो मैचों में 11 प्वॉइंट लिए। पटना पाइरेट्स के खिलाफ जिस तरह का अद्भुत खेल सुरजीत ने दिखाया था, उसकी वजह से उनको इस टीम में शामिल किया गया है। इस मैच में बेंगलुरू की टीम एक समय हार की कगार पर थी लेकिन सुरजीत ने अपने दमदार खेल की बदौलत टीम की मैच में वापसी करा दी और मैच जिता भी दिया। उन्होंने कुल आठ प्वॉइंट इस मैच में लिए थे और टीम को जीत दिलाई थी।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 10: जयपुर पिंक पैंथर्स vs पुनेरी पलटन के बीच का मुकाबला बिल्कुल मुफ्त में कब, कहां और कैसे देखें
- PKL 10: जयपुर पिंक पैंथर्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग सेवन और हेड टू हेड आंकड़े
- PKL 10 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 68 तक
- AFC Asian Cup 2023 भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- AFCON 2023 भारत में कब, कहां और कैसे देखें ?
- PKL 10: जयपुर पिंक पैंथर्स vs पुनेरी पलटन के बीच का मुकाबला बिल्कुल मुफ्त में कब, कहां और कैसे देखें
- PKL 10: जयपुर पिंक पैंथर्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग सेवन और हेड टू हेड आंकड़े
- PKL 10 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 68 तक
- AFC Asian Cup 2023 भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- AFCON 2023 भारत में कब, कहां और कैसे देखें ?