Khel Now logo
HomeSportsOlympics 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 स्क्वॉड में नहीं मिली इन छह बड़े भारतीय खिलाड़ियों को जगह

Published at :January 7, 2024 at 3:29 PM
Modified at :January 7, 2024 at 3:29 PM
post-featured
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty


Advertisement

भारत 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान से भिड़ेगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक रोमांचक दौरा समाप्त होने के बाद अब भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ होगा।टीम इंडिया 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। बता दें इन तीन मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने रविवार, 7 जनवरी को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा एक बार फिर टी20 में टीम की बागडोर संभालते हुए नजर आएंगे, जबकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी टी20 में धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं।

ये दोनों ही खिलाड़ी 14 महीनों के लंबे अंतराल के बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी करेंगे, रोहित और कोहली ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। लंबे समय तक टी20 से दूर रहने के बाद इन दोनों ही खिलाड़ियों ने कुछ समय पहले आगामी टी20 वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद अब इन दोनों को आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। एक तरफ जहां इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी हुई हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। इस आर्टिकल में हम उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने वाले हैं।

IND vs AFG: टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह:

1. रवींद्र जडेजा

स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में ना होने काफी चौंकाने वाला है। वह लगातार सभी प्रारूपों में खेलते रहे हैं और टीम इंडिया का अभिन्न अंग रहे हैं। हाल ही में समाप्त हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में वह भारतीय टीम के उपकप्तान थे। लेकिन भारत 26 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा, जहां जड़ेजा एक प्रमुख खिलाड़ी होंगे। इसलिए उन्हें आगामी सीरीज से आराम दिया गया है।

2. मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj. (Image Source: AFP)

टीम में शामिल नहीं होने वाला एक और बड़ा नाम मोहम्मद सिराज का है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के भी अहम सदस्य होंगे। ऐसे में, प्रबंधन उन्हें पर्याप्त समय देना चाहते हैं, ताकि टेस्ट सीरीज से पहले वह पूरी तरह से फिट रहें।

3. जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah (Image Source: Getty Images)

जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी का स्क्वॉड में नहीं होना काफी हैरान करने वाला है। इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता और वह अच्छी फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में उनका फॉर्म भारत के लिए महत्वपूर्ण होगा। इसलिए, बोर्ड ने उनका कार्यभार कम करने के लिए उन्हें आराम दिया है।

4. हार्दिक पांड्या

World Cup 2023 से बाहर होने पर Hardik Pandya ने दिया भावुक करने वाला बयान, कहा- इसे पचा पाना मुश्किल

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन वह टीम में नहीं हैं. खैर, यह अपेक्षित था, क्योंकि वह अपने टखने की चोट से उबर नहीं पाए हैं। फिलहाल वह चोट से उबर रहे हैं और उम्मीद है की आईपीएल 2024 में वह मैदान पर वापसी करेंगे

5. सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav. (Image Source: BCCI)

सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली दो टी20 श्रृंखलाओं में भारत का नेतृत्व किया और उनके नेतृत्व में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। लेकिन वह भी चोट के कारण टीम में जगह बनाने में असफल हुए हैं। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में पुष्टि की गई है कि वह आईपीएल 2024 तक फिट हो जाएंगे।

6. रुतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad India T20I
Ruturaj Gaikwad. (Image Source: BCCI)

रुतुराज गायकवाड़ तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका चोट के कारण टीम से पत्ता कटा है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी था। लेकिन चोट के कारण वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट से बाहर हो गए और आगामी सीरीज के लिए भी कुछ ऐसी ही कहानी है।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement