Khel Now logo
HomeSportsOlympics 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा और विराट कोहली की हुई वापसी

Published at :January 7, 2024 at 2:16 PM
Modified at :January 7, 2024 at 2:38 PM
post-featured
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty


Advertisement

बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक रोमांचक दौरा समाप्त होने के बाद अब भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान के खिलाफ होगा।टीम इंडिया 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। बता दें इन तीन मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने रविवार, 7 जनवरी को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा एक बार फिर टी20 में टीम की बागडोर संभालते हुए नजर आएंगे, जबकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी टी20 में धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं।

14 महीनों के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी

ये दोनों ही खिलाड़ी 14 महीनों के लंबे अंतराल के बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी करेंगे, रोहित और कोहली ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। लंबे समय तक टी20 से दूर रहने के बाद इन दोनों ही खिलाड़ियों ने कुछ समय पहले आगामी टी20 वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद अब इन दोनों को आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वहीं शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को भी स्क्वॉड में जगह दी गई है, इन दोनों युवाओं का प्रदर्शन हाल ही में टी20 में काफी शानदार रहा है।

सूर्यकुमार और हार्दिक का चोट के कारण कटा टीम से पत्ता

टीम इंडिया के पावर हिटर्स यानी की सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या दोनों अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में वापसी करेंगे। जैसा की आप जानते होंगे दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भारत का नेतृत्व करने वाले सूर्यकुमार यादव को जोहान्सबर्ग में तीसरे और अंतिम मैच में फील्डिंग के दौरान टखने में चोट लग गई थी। हाल ही में उनके टखने की सर्जरी हुई है और उम्मीद है कि वह कुछ महीनों में ट्रेनिंग पर लौट आएंगे।

वहीं हार्दिक पांड्या को विश्व कप 2023 में चोटिल हुए थे और अभी तक रिकवरी करने में असमर्थ रहे हैं। हालांकि, उम्मीद है कि वह जल्द फील्ड पर लौटेंगे।

कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम

साउथ अफ्रीका की धरती पर अपनी गेंदबाजी से जमकर धमाल मचाने वाले स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी को आगामी टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

इन दोनों की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी की अगुआई अर्शदीप सिंह करते हुए नजर आएंगे। वहीं आवेश खान और मुकेश कुमार उनका साथ देंगे। इसके अलावा अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी इस सीरीज के लिए रेस्ट कराया गया है। बता दें ऑलराउंडर के तौर पर टीम में अक्षर पटेल, शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिली है। वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव के कंधों पर सौंपी गई है।

संजू और जितेश को मिली जगह

टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में संजू सैमसन भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। संजू के साथ-साथ बल्लेबाजी क्रम में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा को भी शामिल किया गया है। संजू सैमसन और जितेश टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किए गए हैं। बता दें ईशान किशन जिन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था, उन्हें आगामी सीरीज के लिए स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है।

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement